नमस्कार दोस्तों,
इस article में हम आपको Top 30 Best Motivational Shayari in Hindi में बताने जा रहे है, उम्मीद करता हु आपको यह पसंद आएंगे।
Top 30 Best Motivational Shayari in Hindi
“सीढियाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हे बस छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है.”“ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता.. बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की चोट, पत्थर भी भगवान् नहीं होता।”“Height, Matter, Looks कुछ मैटर नहीं करेगा,
अगर एक बार तुम करोड़पति बन गए.”
“अपने शब्दों से लोगों को सफाई मत दो,
अपनी काबिलियत से करारा जवाब देना सीखो.”“ज़िन्दगी में ये बात हमेशा याद रखना।
जिओ ऐसे जैसे कल मरने वाले हो,
और सीखो ऐसे जैसे हमेशा जीने वाले हो.”“सभी दिनों में सबसे ज्यादा बर्बाद किया गया वो दिन है,
जिस दिन आप हसे ना हो.”
“जिन्हें वाकई बात करना आता है,
वो अक्सर खामोश ही होते है.”“ज़िन्दगी में कभी भी किसी से भी अपनी तुलना मत करो,
जैसे सूरज और चाँद की तुलना नहीं की जा सकती क्योकि दोनों ही अपने वक़्त पर चमकते है.”“आप हर वो चीज हासिल कर सकते है जो आप सोच सकते है,
आप हर उस चीज़ की कल्पना कर सकते है जो आप पाना चाहते है.”
“कामयाब लोग अपने फैसलों से दुनिया बदल देते है,
जबकि नाकामियाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले ही बदल लेते है.”“ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिंगदी सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी.”“आपको ताकतवर बनना है, इसलिए नहीं की आप किसी को दबा सको,
आपको ताकतवर बनना है, इसलिए क्योकि आपको कोई दबा ना सके.”
“हारने वालो का भी अपना ही रुतबा होता है,
अफ़सोस तो वो करे जो दौड़ में शामिल ही नहीं हुए.”“जहां आप कुछ भी नहीं कर सकते वह एक चीज जरूर करना “कोशिश”
क्योकि winners और losers के बिच का सबसे बड़ा difference एक “कोशिश” का होता है.”“डर मुझे भी लगा फासला देखकर पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गयी मेरी मंजिल मेरा हौसला देख कर.”
“जिंदगी गुजर रही है इम्तिहानो के दौर से,
हौसले बुलंद है नहीं डरता मैं ज़माने के शोर से.”“मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में लड़ने वालो के कदमो में जहाँन होता है.”“समझदार व्यक्ति खुद गलती नहीं करता है,
बल्कि दूसरों की गलतीयो से जीवन की सच्चाई परख लेता है.”
“मेहनत इतनी करो की 5 साल बाद किसी महफ़िल में जाओ,
तो वहा पर तुमसे बड़ा कोई ना हो.”“ज़िन्दगी एक खेल है, अपने आप को जितना अच्छा खिलाड़ी बनाओगे उतना आगे बढ़ोगे।”
“कभी घमंड मत करना अपने गोर रंग पे मेरे दोस्त,
क्योकि मैंने दूध से ज्यादा चाय के दीवाने देखे है.”
“ज़िन्दगी को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाओ।”
“भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से अच्छा है कर्मो के तूफ़ान पैदा करो,
दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।”“सारे बहाने साइड में रख दो दोस्त, और बस इतना याद रखो…
की अगर वो कर सकते है, तो मैं भी कर सकता हु.
बस अपने अंदर के सोये हुए शेर को जगाना है।”
“आलसी व्यक्ति का ना तो भविष्य होता है, ना ही वर्तमान।”
“ना कोई कठिनाई ना कोई तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते है जब आग लगी हो सीने में.”“तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
ज़िन्दगी में ऐसे उदास नहीं होते,”“हातो की लकीरो पर क्यों भरोसा करते हो,
तक़दीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।”
“अगर आप थक गए हो तो बेशक थोड़ा आराम कर लो,
मगर हार कभी मत मानो, कभी भी नहीं.”
“सब कुछ मिला है हमको फिर भी सब्र नहीं है,
बरसो की सोचते है मगर पलभर की खबर नही है.”
“एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी 1 smile कर दे,
तो जीतने वाला अपने जीत की ख़ुशी खो देता है.”
If you want to connect with us, just follow our official page on Facebook And Instagram Account. We mention down our official social handle media link you can click here and support us.
FACEBOOK: @TheMotivationalFact
INSTAGRAM: @TheMotivationalFact