Hindi Quotes
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती हैl
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत, क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है।
अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकदर में लिखा ही नहीं।
जिंदगी खेलती उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सब के एक से है,
लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।